18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मृतकों का नाम डिलीट करें : एसडीएम
18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मृतकों का नाम डिलीट करें।यह बात उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा तहसीलदार ने बुधवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कही।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां।18 वर्ष पूरा कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मृतकों का नाम डिलीट करें।यह बात उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा तहसीलदार ने बुधवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कही।
बुधवार को भोगनीपुर तहसील के पुखरायां स्थित सभागार में उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी तथा तहसीलदार सुनील कुमार ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण 2023 के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर घर घर जाकर मतदाताओं के सर्वेक्षण के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए स्टीकर को अवश्य चिपकाएं।साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद समस्त बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में जाकर केंद्र क्षेत्र से अनुपस्थित या क्षेत्र से शिफ्ट कर चुके तथा मृत मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम बीएलओ एप के माध्यम से डिलीट करें तथा 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करें।
इस मौके पर नायब तहसीलदार, मनीष द्विवेदी, रजिस्ट्रार कानून गो राममिलन, बीआरसी अमित कुमार,रामकिशोर पाल,सुपरवाइजर अवधेश कुमार,अखिलेश कुमार,अभिषेक भांती,अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में बीएलओ मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.