खेल
Dhoni आइपीएल में ऐसा कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने, जारी है विकेट के पीछे उनका जलवा
बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबेल में सीएसके को 18 रन से जीत मिली और इस मैच में धौनी की विकेट के पीछे चपलता देखते ही बनी। उन्होंने दूसरी पारी में केकेआर के तीन बल्लेबाजों का कैच विकेट के पीछे लिया
