वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्यतम शुभारम्भ
मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को हुआ शुभारंभ।ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान तथा समाजसेवी नीरज सचान ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।

- टाइटन क्लब बरौर की टीम ने मकरंदापुर की टीम को पराजित कर जीत दर्ज की.
- उद्घाटन मैच मकरंदापुर बनाम टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया.
ब्रजेन्द्र तिवारी , पुखरायां। मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को हुआ शुभारंभ।ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान तथा समाजसेवी नीरज सचान ने फीता काटकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ।
शनिवार को विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्जीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ किया गया प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख मलासा स्वतंत्र पासवान तथा समाजसेवी नीरज सचान द्वारा फीता काटकर किया गया.
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में बनेंगे 62 नए परिषदीय विद्यालय
उद्घाटन मैच मकरंदापुर बनाम टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया जिसमें टाइटन क्लब बरौर की टीम ने मकरंदापुर की टीम को पराजित कर अपनी जीत दर्ज की. कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत त्रिपाठी तथा जे डी सचान ने किया मैच में रेफरी की भूमिका अर्पित सचान,चंद्रप्रकाश सचान तथा बोनी सचान ने निभाई वहीं स्कोरर की भूमिका प्रखर सचान तथा गगन सचान ने निभाई।
इस मौके पर वेदप्रकाश सचान,देवेंद्र सचान,ओमशंकर सचान,श्यामबाबू सचान,अमित सचान,सुदीप सचान,दिनेश सचान,प्रवीण सचान, रामलखन सचान,नागेश सचान,ऋतुराज सचान,सियाराम काका गणेश शंकर आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.