नीति आयोग बैठक: पीएम मोदी बोले- देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता, मिलकर काम करने से मिलेगी सफलता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित किया. पीएम मोदी का कहना है कि देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता, मिलकर काम करने से मिलेगी सफलता.

‘2014 के बाद 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण’
पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया गया है. देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है. एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार हों. पानी की कमी और प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारी लोगों के विकास में बाधा न बने इस दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है. जल मिशन के बाद से साढ़े 3 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण घरों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे. केंद्र सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए पीएलआई स्कीम शुरू की है. ये देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है. राज्यों को भी इस स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए अपने यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए.’
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.