नोयडा

युवाओं के रोजगार को लेकर सत्ताधारी पार्टी कुछ नहीं बोल रही है : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को नोएडा में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ  के 80 बनाम 20 वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि, "हम उनसे बेरोजगार युवकों का प्रतिशत बताने की मांग कर रहे हैं.

नोयडा,अमन यात्रा : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका ने सोमवार को नोएडा में जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ  के 80 बनाम 20 वाले बयान पर पलटवार किया और कहा कि, “हम उनसे बेरोजगार युवकों का प्रतिशत बताने की मांग कर रहे हैं.” राज्य में प्रियंका लगातार युवाओं के मुद्दे को उठा रही हैं और सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रही हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “चुनाव के समय जो बात होनी चाहिए वह नहीं हो रही. विकास की बात ही नहीं हो रही है. युवाओं के रोजगार को लेकर सत्ताधारी पार्टी कुछ नहीं बोल रही है.” कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस  माहौल को ठीक करने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है. युवाओं को रोजगार की जरूरत है. युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने मुद्दों पर चर्चा कराएं, जिनसे उनका भविष्य बने. प्रियंका ने कहा कि हमने युवाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र निकाला है, जिसमें रोजगार को लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

 

प्रियंका गांधी ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, “लाखों वैकेंसी खाली पड़ी हुई हैं. एनटीपीसी रेलवे वाले छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भर्तियों की परीक्षा या तो रद्द हो जाती है या पेपर लीक हो जाते हैं. छात्रों का कैरियर बर्बाद किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि एग्जाम और रिजल्ट में करीब डेढ़ साल का गैप है. जबकि हम चाहते हैं कि यह गैप 6 महीनों से ज्यादा का ना हो. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम एक स्पेशल रिक्रूटमेंट कमीशन बनाना चाहते हैं, जो छात्रों की परेशानियों को समझे और समय पर परीक्षाएं आयोजित कराए.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में अगले महीने से वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. राज्य में कांग्रेस की कमान खुद प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है और वे लगातार सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर दिखाई दे रही हैं. वे लगातार युवाओं के साथ संवाद कर रही हैं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही हैं.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

खाद बिक्री में बड़ी कार्रवाई: 2 लाइसेंस निलंबित, 2 को नोटिस जारी

कानपुर देहात: खरीफ अभियान 2025 के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण और सही दाम पर खाद…

11 hours ago

हर घर तिरंगा अभियान: पुखरायां में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति का दिखा अद्भुत नजारा

कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 के पावन अवसर पर, आज पुखरायां में 'हर घर तिरंगा'…

13 hours ago

प्रधानाध्यापक के बराबर मिलेगा प्रभारी प्रधानाध्यापक को वेतन

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों इंचार्ज हेड मास्टर के लिए…

13 hours ago

युवक ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रनियां, कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के पतारी गांव में मंगलवार की देर रात एक…

14 hours ago

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

16 hours ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

2 days ago

This website uses cookies.