दीपिका पादुकोण, Alia Bhatt जैसी अभिनेत्रियों ने Flared Jeans को बनाया फैशन ट्रेंड, देखें
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. दीपिका की लुक, स्माइल, एक्टिंग सभी के लोग दीवाने हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर एक बात सुनने को मिलती है कि ये हमेशा लौटकर आता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि एक फैशन दोबारा चलन में आने में कितना वक्त ले, लेकिन ये तय मानिए कि कपड़े, एक्सेसरीज और मेकअप स्टाइल जैसी चीजें दोबारा ट्रेंड में आ जाती हैं. हालांकि हर बार फैशन ट्रेंड का नाम अमूमन नया ही होता है. ऐसा ही एक ट्रेंड था 90 के दशक के अंत में और फिर साल 2000 के आसपास, ये ट्रेंड था बेल बॉटम जीन्स का. इस दौर के हर बच्चे की एक ना एक तस्वीर जरूर बेल बॉटम जीन्स पहने मिल जाएगी. अब माना जा रहा है कि एक बार फिर से ये ट्रेंड लौट रहा है. हाल ही में ही बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटिज को बेल बॉटम आउटफिट्स में स्पॉट किया गया है. अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग शेड्स में बेल बॉटम बॉलीवुड दिवाज पहने हुए दिखाई दी हैं. अब किसी ट्रेंड के फिर से सेट होने के लिए और क्या खास चाहिए. ये चौंकने वाली बात नहीं होगी कि अगर एक बार फिर बेल बॉटम जीन्स पहने यूथ दिखाई देने लगें.

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. दीपिका की लुक, स्माइल, एक्टिंग सभी के लोग दीवाने हैं. उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं. दीपिका को कई बार एयरपोर्ट पर सिंपल और स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है. दीपिका के उस लुक ने भी काफी तारीफे बटोरी थी जब एयरपोर्ट पर उन्हें एक ग्रे स्वेटर के साथ सेम कलर की पैंट में देखा गया था. इसके साथ उन्होंने ब्राउन चश्मा पहना था. दीपिका का ये सिंपल लुक भी काफी स्टाइलिश लग रहा था.

आलिया भट्ट अपने स्टाइल और दमदार एक्टिंग के जरिए आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है, हालांकि कुछ साल पहले तक फैन्स उनके फैशन सेंस से ज्यादा खुश नहीं होते थे. लेकिन आज वो एक दीवा बन चुकी है. हाल ही में उन्हें बेहद सिंपल लुक में स्पॉट किया गया. आलिया ने व्हाइट टीशर्ट को टक किया था और उसके साथ ब्लू फ्लेयर्ड जीन्स को स्टाइल किया था. आलिया का ये लुक सभी को काफी पसंद आया था.

कृति सेनन ने सभी को सिर्फ जीन्स ही नहीं फॉर्मल पैंट में भी स्टाइलिश दिखना सिखाया है. कृति ने बस्टी-स्टाइल स्पेगेटी-स्ट्रैप क्रॉप टॉप के साथ काले रंग की हाई-पैंट पहनी थी. जो उनपर काफी सूट हो रही थी. कृति ने इस स्टाइल में भी अपना परफेक्ट फिगर दिखाया था. इस लुक में भी वो काफी हॉट लग रही थी.

बॉलीवुड में श्रद्धा कपूर की फैशन सेंस भी काफी अच्छी मानी जाती है.हर लुक में वो बेहद ही सुंदर लगती है. उन्हें भी कई बार सिंपल लुक में देखा गया है. एक बार जब उन्होंने अपनी फिट-एंड-फ्लेयर स्टाइल जींस को सिंपल टैंक टॉप के साथ पहना था. तो उनपर से नजरें हटाना मुश्किल हो गया था. श्रद्धा ने अपने इस लुक को फ्लोर लेंथ श्रग, सुंदर से नेकलेस और गोल्ड हूप इयररिंग्स के साथ पूरा किया था.

कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे भी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अनन्या के फैन्स फिल्मों के साथ-साथ उनके स्टाइल के लिए भी उनकी काफी तारीफ करते हैं. जिम लुक हो या पार्टी लुक अनन्या ने अपनी हर अदा से लोगों का दिल जीता है. कुछ दिन पहले अनन्या ने एक ऑफ-शोल्डर ब्लैक टॉप पहना था.जिसके साथ अनन्या ने बूट-कट जींस पहनी थी. सभी को उनका ये लुक काफी पसंद आया था. और सोशल मीडिया पर इसकी खासी चर्चा भी हुई थी.

फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी की फैन फॉलोइंग आज लाखों में है. जान्हवी को भी कई बार फ्लेयर्ड जींस में देखा जा चुका है. एक इवेंट में उन्होंने सिंपल व्हाइट क्रॉप टॉप के साख हाई वेस्ट फ्लेयर्ड जींस पहनी थी. जान्हवी ने इसके साथ एक स्लिंग बैग लिया था.जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.