उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
सुप्रसिद्ध मौहर माता मन्दिर मे बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 3 दिवसीय पर कार्यक्रम का आयोजन
प्रथम दिन श्री राम चरित मानस पाठ , द्वितीय दिन मानस का समापन औऱ भंडारा , शाम को मैया का अद्भुत श्रृंगार किया गया

सुनीत श्रीवास्तव पुखरायां सुप्रसिद्ध मौहर माता मन्दिर मे बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 3 दिवसीय पर कार्यक्रम का आयोजन बड़ेधूम धाम से किया गया। प्रथम दिन श्री राम चरित मानस पाठ , द्वितीय दिन मानस का समापन औऱ भंडारा , शाम को मैया का अद्भुत श्रृंगार किया गया एवं सुंदर कलाकारों के स्वर दीजै सरस्वती माँ निर्मल करो मती , भरी भव्य उर आरती है तेरी आओ सरगम स्वरों को सजाये हुए ,बालक प्रेम गीत ह्रदय में धारे हुए , ममतामयी मा मया करो इस दीन दास पर दया करो , सजी थाल में आरती है तेरी।

भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। मदन लाल मिश्रा , मनोज त्रिवेदी , बी के अग्रवाल, श्रवण कुमार , जगमोहन बाबा लाले तिवारी , राघव रामायणी (तिवारी), विमल कुमार मनोज पाण्डेय, आदि कलाकारों के द्वारा समां बांधा गया। इस शुभ संध्या अवसर पर सुनीत श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, सोनू, विमल गुप्ता, मनोज गुप्ता,मुन्ना कटियार, सत्यम ,आशीष द्विवेदी,सर्वेश तिवारी, जीतू तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.