G-4NBN9P2G16

धर्म और जाति की बातों से जनता का पेट नहीं भरेगा : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की महाप्रतिज्ञा रैली में कहा कि कल मैंने कल जनसभा में कहा कि कितने नौजवान हैं, सब नौजवान हाथ उठाइए, लगभग पूरी सभा ने हाथ उठाया.

लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और अब दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की महाप्रतिज्ञा रैली में कहा कि कल मैंने कल जनसभा में कहा कि कितने नौजवान हैं, सब नौजवान हाथ उठाइए, लगभग पूरी सभा ने हाथ उठाया. फिर मैंने पूछा कि पिछले 5 साल में आपमें से कितनों को रोजगार मिला, सब हाथ नीचे आ गए.

प्रियंका ने कहा कि जब मैंने खेत में काम कर रही महिलाओं से बात की, उस समय मुझे 8-10 नौजवान महिलाएं मिली, मैंने पूछा कि पढ़ाई कर रही हो? हंसने लगी, कहने लगी कि दीदी हम तो मटर बीन रही हैं. कुछ एकाध ने ही कहा कि स्कूल जाती हैं, मगर खेत में काम भी करना पड़ता है. उसके बाद मैं दुकानदारों से मिली. दुकानदारों से पता चला कि उनके जैसे जितने भी छोटे दुकानदार हैं, जीएसटी और नोटबंदी से बहुत परेशान हैं. कोरोना और लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी, कमाई कर नहीं पा रहे थे, बिजली के बिल भर रहे थे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दो मित्र एशिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में नंबर 1 और नंबर 2 पर आ चुके हैं. असलियत ये है कि भाजपा सरकार अपने उद्योगपति मितरों के लिए सबकुछ कर रही है. देश की संपत्तियां मितरों को सौंपी जा रही हैं. उत्तर प्रदेश में मुख्य समस्या बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं की सुरक्षा है, किसानों की बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं. महंगाई चरम पर है, मैं जानती हूं कि आप किस तरह से अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं. पेट्रोल-डीज़ल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि आप खरीद नहीं पा रहे हैं, ₹1000 का गैस सिलेंडर भरने का आपके पास पैसा नहीं है. मुख्य तौर पर ये बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं. इन समस्याओं का सामना आप खुद कर रहे हैं, सरकार ने आपको भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि बड़े उद्योगपति फलफूल रहे हैं. जो छोटे दुकानदार हैं, मझोले उद्योग हैं, जो छोटी-छोटी यूनिट चलाते हैं, उनके लिए कुछ नहीं है. मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीबों के लिए भी कुछ नहीं है. प्रधानमंत्री आपको बधाई दे रहे हैं कि आप लखपति बन गए, लेकिन मैं जहां जाती हूं, लोग कहते हैं कि रोजी-रोटी कमानी मुश्किल हो गई है, महंगाई इतनी है कि कुछ खरीद नहीं पा रहे हैं, बेरोजगारी से लोग परेशान और त्रस्त हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि असलियत ये है कि गरीबी बढ़ रही है. जितने लोगों को कांग्रेस के 10 साल के शासन में गरीबी से निकाला था, उससे ज्यादा लोग इस सरकार में गरीबी रेखा के नीचे आ चुके हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के लिए हमारे कई वादे हैं. जितने भी सरकारी रोजगार हैं, पहले के आरक्षण के तहत 40% रोजगार महिलाओं को देंगे. पुलिस भर्तियों में 25% महिलाओं की भर्ती हुआ कांग्रेस सरकार करेगी. 3 गैस सिलेंडर हर महीने मुफ्त में दिए जाएंगे.  प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना काल में दुकानदारों, छोटे व्यापारियों का बिजली बिल का बकाया साफ कर देंगे. सबका बिजली का बिल हाफ करेंगे. इसके साथ ही 20 लाख रोजगार देंगे. प्रियंका ने कहा कि यह खोखले वादे नहीं हैं, हम आपको बता रहे हैं कि हम ये कैसे करेंगे. किसानों से वादा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हम किसानों के कर्जे माफ करेंगे. आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. गेहूं-धान के लिए रु 2500 प्रति क्विंटल दाम देंगे. गन्ने के लिए ₹400 प्रति क्विंटल देंगे.

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो युवाओं की भर्ती की समस्या के लिए समाधान होगा. एक स्पेशल भर्ती आयोग का गठन होगा. सरकार में एक जॉब कैलेंडर बनेगा, जिसमें हर भर्ती की परीक्षा तिथि, रिजल्ट तिथि, नियुक्ति तिथि होगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम एक कानून लाएंगे, ताकि कैलेंडर अनुसार भर्ती नहीं होने पर कार्रवाई हो. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि धर्म और जाति की बातों से आपका पेट नहीं भरेगा. आप अपने बच्चों को शिक्षा इसलिए नहीं दिलाते कि वो बड़े होकर एक-दूसरे से लड़ें. आप अपने बच्चों की शिक्षा इसलिए करवाते हैं कि वो रोजगार ढूंढे, अपना भविष्य बनाएं.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

1 hour ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

2 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

3 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

4 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

4 hours ago

This website uses cookies.