यमुना नदी में डूबकर तीन दोस्तों की मौत
दिल्ली में यमुना नदी में शाम करीब छः बजे नहाते समय गाजियाबाद के चार दोस्त डूब गए।उनमें से तीन दोस्त आदित्य,सुमन और रमन की लाश बरामद कर ली गई है जबकि चौथे साथी उदय का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है।

दिल्ली। दिल्ली में यमुना नदी में शाम करीब छः बजे नहाते समय गाजियाबाद के चार दोस्त डूब गए।उनमें से तीन दोस्त आदित्य,सुमन और रमन की लाश बरामद कर ली गई है जबकि चौथे साथी उदय का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है।
इन सभी की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है।चारों ज्योति विद्या मंदिर में हाईस्कूल में पढ़ते थे।चारों गाजियाबाद जिले के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित रामपार्क के रहने वाले थे।बताया जा रहा है कि चारों दोस्त ट्रोनिका सिटी ठोकर नंबर आठ के पास यमुना नदी में नहा रहे थे।तभी वे गहरे पानी में डूब गए।सूचना पर दिल्ली डीएम ईस्ट के बोट क्लब के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने बड़ी मशक्कत कर तीन दोस्तों के शव बरामद कर लिए हैं।रात होने की वजह से यमुना नदी में फिलहाल सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है।गुरुवार को सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन पुनः शुरू किया जायेगा।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की है।फिलहाल सभी के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।इलाके में गम का माहौल है।22 फरवरी से उनकी परीक्षाएं शुरू होनी थी।आस पड़ोस के लोगों के अनुसार चारों अच्छे दोस्त थे।एकसाथ ही स्कूल आते जाते थे।
बुधवार दोपहर वे घूमने के लिए एकसाथ निकल गए और फिर नहीं लौटे।आदित्य के पिता रविंद्र सिंह एक फैक्टरी में काम करते हैं।रमन के अजेश कुमार गाड़ी ड्राइवर हैं।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.