G-4NBN9P2G16
बदायूं, अमन यात्रा : बदायूं के बहेड़ी में बाईपास स्थित एक मैदान में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी के एक नेता कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे. लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद उनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. यहां वोटिंग के बाद और ठंडे हो जाएंगे.”
बोरी से खाद चोरी का लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण का वोट पड़ा है. जनता ने फैसला सुना दिया है. आने वाले समय में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने किसानों से पूछा कि खाद मिल गई क्या? खाद की बोरी लाए भी होंगे तो बोरी में से कुछ खाद चोरी हुई होगी. सावधान रहना बीजेपी से, ये सत्ता में आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए के पार करा देंगे.
टैबलेट पर क्या बोले
बदायूं के बहेड़ी में बाईपास स्थित एक मैदान में जनसभा के दौरान सपाइयों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान जनसभा को सबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा जी कह रहे हैं कि हमने लाखों टैबलेट बांट दिए पर जो आप तक नहीं पहुंचे. पांच साल हो गए हैं पता नहीं बीजेपी वाले कौन सी टैबलेट देते रहे जो अभी तक किसी को कुछ नहीं मिली. ये बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि वो चलाना नहीं जानते. मुख्यमंत्री फोन भी नहीं चला पाते हैं.
बेरोजगारी पर क्या बोले
सपा प्रमुख ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कभी नहीं आई. नौकरियां फौज की और पुलिस की सब बंद कर दी गई. नौजवान परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परीक्षा देने गया भी तो पेपर लीक हो गया, परीक्षा रद्द कर दी गई. सपा की सरकार बनेगी तो सारे सरकारी महकमों में लाखों भर्तियां पूरी की जाएंगी. अखिलेश ने कहा,”जब मैं बाबा मुख्यमंत्री को सुनता हूं तो याद आता है कि किस तरह लॉकडाउन में लोग पैदल घर पहुंचे थे. हमारे मजदूर जहां थे वहां से पैदल चल दिए और गांव तक पहुंचे. सरकार ने कोई मदद नहीं की कई मजदूरों की जान चली गई. अगर किसी ने मदद की तो सपा के लोगों ने की.
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.