अमित शाह ने कानुपर में किया रोड शो, लोगो ने किया अभिवादन
केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह ने मंगलवार को सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। शाम चार बजे बजरिया से शुरू हुआ रोड शो फूलबाग स्थित दीनदयाल प्रतिमा के सामने 5.20 बजे खत्म हुआ।

कानपुर,प्रांजल सचान : केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह ने मंगलवार को सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। शाम चार बजे बजरिया से शुरू हुआ रोड शो फूलबाग स्थित दीनदयाल प्रतिमा के सामने 5.20 बजे खत्म हुआ। करीब पौने चार किलोमीटर लंबे रोड शो में अमित शाह ने लोगों का अभिवादन करते हुए उनकी ओर फूल फेंके तो लोगों ने भी अपने घर के छज्जों, छतों से फूलों की बारिश कर दी। पूरे रास्ते में जगह-जगह सड़क के किनारे सैकड़ों की भीड़ उन्हें देखकर नारे लगाती रही। दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उनके साथ रोड शो के रथ पर सवार रहे।
बजरिया चौराहा पर उनके साथ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई रथ पर सवार हुए। उनके साथ ही सांसद सत्यदेव पचौरी भी थे। जय-जय श्रीराम के नारों, जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गीत के भाजपा नेता नारे लगाते हुए आगे बढ़े। पी रोड, लेनिन पार्क, ज्वाला देवी विद्यालय होते हुए रथ संगीत टाकीज पहुंचा। यह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का रोड शो खत्म हो गया। इसके बाद कारों के काफिले के साथ अमित शाह घंटाघर पहुंचे। वहां पहले से ही दूसरा रथ तैयार था। यहां आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को वह साथ में लेकर रथ में बैठे।
यहां व्यापार मंडलों ने उनका माइक के जरिए स्वागत शुरू किया। नारेबाजी के बीच रोड शो शुरू हुआ। रोड शो में शहर के सबसे घने बाजारों के बीच से निकला। यहां नयागंज किराना, नयागंज सराफा, बिहराना रोड सराफा बाजार से रोड शो गुजरा। पुलिस ने दोनों तरफ रस्से लगा रखे थे फिर भी वहां दोनों तरफ भीड़ जुटी हुई थी। शाम को पांच बजकर 20 मिनट पर दीनदयाल प्रतिमा के सामने उनका रोड शो खत्म हुआ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.