अपना देश
राहुल का PM मोदी और RSS पर करारा प्रहार, तमिल लोगों का नहीं करते सम्मान
एक रोड शो के दौरान एक बार फिर से राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के मन में तमिल लोगों के प्रति सम्मान नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि हम तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे।

चेन्नई,अमन यात्रा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार यानी आज कन्याकुमारी पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस (RSS) के मन में तमिल लोगों के लिए बिल्कुल भी सम्मान नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि हम तमिल संस्कृति का अपमान नहीं होने देंगे।