अपना देशफ्रेश न्यूज

आंकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है, सरकार बस खामोश : राहुल

हुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा, कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं? कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया? कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए? कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार? जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें?

नयी दिल्ली, अमन यात्रा : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर घेरते हुए पांच सवाल पूछे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, आंकड़ों से साफ़ है- महंगाई बढ़ती जा रही है, आमदनी घटती जा रही है.

दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा, कितने परिवार सूखी रोटी खाने पर मजबूर हैं? कितने बच्चों को स्कूल से निकाल लिया गया? कितनी महिलाओं के गहने गिरवी रखे गए? कितनों की हंसी छीन चुकी है मोदी सरकार? जनता की परेशानी व दर्द को कैसे नापें?

8f4808e771140b8c5d5ec30f955cc02d original

बता दें, पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर राहुल गांधी भी वोट मांगते दिखे हैं. मंगलवार को को हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने इस दौरान कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है पंजाब में शांति, पंजाब में भाई चारा, पंजाब में स्टैबिलिटी और पंजाब में सुरक्षा इससे ज़रूरी चीज़ इस प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को गहराई से समझते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि दो लाख युवाओं को साल मैं नौकरी दे दूंगा. मिल गया? मिला? 15 लाख रुपये मिल गए? न”

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading