??????
पुखरायां, अमन यात्रा : यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है जिसके लिए सभी पार्टी ने पूरी ताकत झोकी हुई हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर देहात पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में रोड शो किया. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्मृति को देखने के लिए अच्छा-खासा हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने बड़े जोर-शोर के साथ स्मृति ईरानी का स्वागत किया.
स्मृति के रोड शो में उमड़ी भीड़
स्मृति ईरानी का रोड शो कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया से जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही वहां लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ वहां पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग स्मृति ईरानी को करीब से देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे थे. स्मृति ईरानी के रोड शो में भी काफी भीड़ दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने सभी का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनसे नमस्कार किया. जिसके बाद उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बीजेपी के लिए मांगे वोट
स्मृति ईरानी आज कानपुर देहात की 2 विधानसभाओं में डोर टू डोर कैंपेन और रोड शो किया. उनके रोड शो अकबरपुर कस्बे से होकर भोगनीपुर विधानसभा तक गया. इस दौरान स्मृति रास्ते में पड़ने वाले सभी घरों में मतदाताओं से वोट की अपील की. उनके साथ अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला भी रोड में शामिल हुईं. इसके बाद स्मृति कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना रोड शो किया और वहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान के लिए वोट की मांगे.
कानपुर देहात - कानपुर देहात की मंगलपुर थाना पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने…
कानपुर देहात में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का…
राजेश कटियार, लखनऊ/कानपुर देहात। लखनऊ हाईकोर्ट ने परिषदीय स्कूलों के मर्जर पर रोक लगा दी…
कानपुर देहात,– कानपुर देहात में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार स्थापित करने का…
पुखरायां।जनपद कानपुर देहात में महिला सशक्तीकरण व नारी सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज 5…
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…
This website uses cookies.