पुखरायां, अमन यात्रा : यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होना है जिसके लिए सभी पार्टी ने पूरी ताकत झोकी हुई हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर देहात पहुंची जहां उन्होंने बीजेपी के पक्ष में रोड शो किया. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्मृति को देखने के लिए अच्छा-खासा हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने बड़े जोर-शोर के साथ स्मृति ईरानी का स्वागत किया.
स्मृति के रोड शो में उमड़ी भीड़
स्मृति ईरानी का रोड शो कानपुर देहात की अकबरपुर रनिया से जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही वहां लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ वहां पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग स्मृति ईरानी को करीब से देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे थे. स्मृति ईरानी के रोड शो में भी काफी भीड़ दिखाई दी. इस मौके पर उन्होंने सभी का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर उनसे नमस्कार किया. जिसके बाद उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बीजेपी के लिए मांगे वोट
स्मृति ईरानी आज कानपुर देहात की 2 विधानसभाओं में डोर टू डोर कैंपेन और रोड शो किया. उनके रोड शो अकबरपुर कस्बे से होकर भोगनीपुर विधानसभा तक गया. इस दौरान स्मृति रास्ते में पड़ने वाले सभी घरों में मतदाताओं से वोट की अपील की. उनके साथ अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला भी रोड में शामिल हुईं. इसके बाद स्मृति कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना रोड शो किया और वहां से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सचान के लिए वोट की मांगे.
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.