लखनऊउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

लखीमपुर खीरी हिंसा केस में दो आरोपित गिरफ्तार, गृह राज्य मंत्री के घर नोटिस चस्पा; बेटा आशीष मिश्र पूछताछ के लिए तलब

लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान और यूपी सरकार से सवाल पूछे जाने पर पुलिस की रफ्तार में तेजी आई है। पुलिस ने तिकुनिया हिंसा से जुड़े दो आरोपितों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लवकुश निवासी बनवीरपुर और आशीष पांडेय निवासी तारानगर को खीरी की पुलिस लाइंस में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया।

लखनऊ, अमन यात्रा । लखीमपुर खीरी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान और यूपी सरकार से सवाल पूछे जाने पर पुलिस की रफ्तार में तेजी आई है। पुलिस ने तिकुनिया हिंसा से जुड़े दो आरोपितों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लवकुश निवासी बनवीरपुर और आशीष पांडेय निवासी तारानगर को खीरी की पुलिस लाइंस में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली। वहीं, वहीं, पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने नोटिस में उनके बेटे आशीष मिश्र को पूछताछ के लिए आठ अक्टूबर को पुलिस की अपराध शाखा में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

गुरवार शाम पूछताछ के बाद आइजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इस कांड के तीन अन्य आरोपितों की मौत हो चुकी है। आइजी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू को भी पुलिस ने समन किया है और उनको बुलाया गया है। पर्यवेक्षण टीम के सामने वह भी अपनी बात रखें और पुलिस की जांच में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि घटना की विवेचना तेजी से चल रही है। बहुत ही जल्द सब कुछ पुलिस सार्वजनिक करेगी।

आशीष मिश्र घर नोटिस चस्पा : पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के घर पर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह खीरी जिले की तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं और उनको पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है। उनको शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस लाइंस स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उनके पास मौजूद सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

घटनास्थल से मिलीं चप्पलें और कारतूसों के दो खोखे : विवेचना में जुटी पुलिस को घटनास्थल पर भगदड़ व गुनाह के निशान भी मिलने लगे हैं जिनसे ये साफ होने लगा है कि मौका-ए-वारदात पर क्या कुछ गुजरा था। आइजी रेंज ने कहा कि घटनास्थल पर तमाम छूटी चप्पलें ही नहीं, दो कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम दो बार मौका मुआयना कर चुकी है और सुबूत का परीक्षण कर रही है।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button