अभिषेक बच्चन से पंगा लेना केआरके को पड़ा भारी, मिला ये दिलचस्प जवाब
अभिषेक बच्चन ने कमाल आर खान को जमकर ट्रोल किया हैl हालांकि इसके पहले कमाल आर खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने का प्रयास किया थाl दरअसल कमाल खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बनाताl

नई दिल्ली, अमन यात्रा l अभिषेक बच्चन ने कमाल आर खान को जमकर ट्रोल किया हैl हालांकि इसके पहले कमाल आर खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने का प्रयास किया थाl दरअसल कमाल खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बनाताl इसपर अभिषेक बच्चन ने उन्हें उनकी बनाई हुई फिल्म की याद दिलाईl अभिषेक बच्चन टि्वटर पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी मन की बात सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैंl
कमाल आर खान को अभिषेक बच्चन ने कर दिया ट्रोल
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर एक फिल्म का प्रमोशन करते हुए लिखा, ‘एक और अच्छी फिल्म वाशी आ रही हैl यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आ रही हैl गुड लक पूरी कास्ट और क्रू कोl’ इसपर चुटकी लेते हुए कमाल आर खान ने लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई अच्छी फिल्म बना देनाl’ इसपर कमाल आर खान को ट्रोल करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘प्रयास करेंगेl आपने बनाई थी ना देशद्रोहीl’
फिल्म देशद्रोही में ऋषिता भट्ट और ग्रेसी सिंह की भी अहम भूमिका थी
फिल्म देशद्रोही में ऋषिता भट्ट और ग्रेसी सिंह की भी अहम भूमिका थीl यह बॉलीवुड की खराब फिल्मों में से एक मानी जाती हैl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 80 लाख रुपए कमाए थेl कई लोग अभिषेक बच्चन की प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैंl इसपर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हा हा हा मेरी फिल्म के बजट (डेढ़ करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता हैl सेकंड फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी, नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बना कर दिखा देताl’
अभिषेक बच्चन पिछली बार फिल्म बॉब बिश्वास में आए थे नजर
अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म बॉब बिश्वास में देखा गया थाl वह जल्द फिल्म दसवीं में नजर आएंगे। अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग हैl
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.