सर्वसाधारण के प्रिय एवम् भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद तिवारी अब कभी भी न मिल सकेंगे
किसी के लिए विनोद तिवारी,किसी के लिए विनोद भैया,किसी के लिए विनोद जी तो किसी के लिए चाचा जी जैसे सम्बोधन अब शायद ही सुनने को मिलें क्योंकि इतने अधिक सम्बोधन के धनी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद तिवारी (65) बीती रात उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए जब वे मांगलिक कार्यों से निवृत्त होकर अपने घर मोहम्मदपुर पहुंचने वाले थे।ज्ञातव्य है कि उनके भरे पूरे परिवार में अभी उनकी माता जी जीवित हैं जिन्हें विनोद जी बहुत प्यार करते थे और इसीलिए वे कहीं भी जाते लेकिन रात तक घर जरूर पहुँचते थे

- बीती रात एक सड़क दुर्घटना में हुआ निधन
- जिसने जहाँ सुना स्तब्ध रह गया
- बिठूर घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धान्जलि
कानपुर देहात। किसी के लिए विनोद तिवारी,किसी के लिए विनोद भैया,किसी के लिए विनोद जी तो किसी के लिए चाचा जी जैसे सम्बोधन अब शायद ही सुनने को मिलें क्योंकि इतने अधिक सम्बोधन के धनी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद तिवारी (65) बीती रात उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए जब वे मांगलिक कार्यों से निवृत्त होकर अपने घर मोहम्मदपुर पहुंचने वाले थे।ज्ञातव्य है कि उनके भरे पूरे परिवार में अभी उनकी माता जी जीवित हैं जिन्हें विनोद जी बहुत प्यार करते थे और इसीलिए वे कहीं भी जाते लेकिन रात तक घर जरूर पहुँचते थे।शोशल मीडिया के माध्यम से जिसे जहाँ सूचना मिली उसने आश्चर्यचकित करने वाली प्रतिक्रिया व्यक्त कर लिखा” अरे ऐसा कैसे हो सकता है कि दोपहर से देरशाम तक अकबरपुर लोकसभा के लिए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर पत्रकारों को बाइट देने वाले विनोद जी “ऐसे कैसे जा सकते हैं।
लेकिन यह सच है कि वे अपने सगे सम्बंधियों,मित्रों,सुभेक्षु,सभी को छोड़कर एक लम्बी यात्रा पर चले गए जहाँ से कोई वापस नहीं आता।उल्लेखनीय है कि रात में दुर्घटना होने की सूचना पाकर नगर पंचायत अकबरपुर के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन,दुर्गेश शर्मा,पूर्व सभासद गोपाल सैनी,पप्पू शुक्ल और परिवारी जन उन्हें राजावत हास्पिटल लेकर पहुंचे जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना पाकर सैकड़ो लोग राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर-दिल्ली स्थित पैतृक गांव मोहम्मदपुर पहुंचे जिनमें महेंद्र कटियार बबलू, बीटू द्विवेदी,राहुल तिवारी आलोक गुप्ता,सुरेश कुमार दुबे,रविशशि द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष शिव विलास मिश्र एडवोकेट ,ओम दत्त श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग उपस्थित हुए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.