परिषदीय शिक्षकों को पूर्ण करने होंगे सभी दीक्षा कोर्सेज
बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सभी दीक्षा कोर्सेज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

- खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा अनुश्रवण
अमन यात्रा, कानपुर देहात : बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सभी दीक्षा कोर्सेज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। अगस्त माह से अब तक कुल 41 दीक्षा कोर्सेज अपलोड किए जा चुके हैं किंतु आंकड़ों के विश्लेषण से यह संज्ञान में आ रहा है कि दिए गए ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज में शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। शासन की ओर से ऑनलाइन समीक्षा में जिला व ब्लॉक स्तर पर लापरवाही सामने आ रही है।
ये भी पढ़े- बेसिक शिक्षकों की जायज मांग की लगातार उपेक्षा तथा भेदभाव शिक्षकों को बना रहा है मानसिक रोगी
स्थिति यह है कि दीक्षा कार्यक्रम के तहत बहुत कम प्रतिशत में ही कोर्स पूरा किया गया है। महानिदेशक की ओर से सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित तिथि तक शत-प्रतिशत शिक्षकों को शामिल कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाएगा। सभी शिक्षकों को प्रारंभ से लेकर अब तक दीक्षा पोर्टल पर अपलोड किए गए सभी 41 कोर्सेज 18 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने होंगे अन्यथा की स्थिति में उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.