जबसे हवा बदली है, बीजेपी की भाषा भी बदली है : अखिलेश
प्रदेश के सियासी समर में आज अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे. अयोध्या की सड़कों पर अखिलेश यादव का विजय रथ उतरा. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

- अखिलेश यादव के अयोध्या रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह, संतो ने किया अभिवादन
अयोध्या : प्रदेश के सियासी समर में आज अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे. अयोध्या की सड़कों पर अखिलेश यादव का विजय रथ उतरा. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
अयोध्या में सपा प्रमुख ने कहा कि जिस एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री उतरे थे, वह समाजवादियों ने बनवाया था.
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर समाजवादी न बनवाते तो शायद प्रधानमंत्री भी ऐसे हाईवे पर नहीं उतर पाते.
अगर उन्होंने अपनी समझ और सोच से बनाया होता तो उन्होंने गुजरात में क्यों नहीं बना लिया?
हाल ही में अखिलेश यादव अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अंग्रेजी के एक अखबार ने बाबा जी का नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया है. उन्होंने कहा कि जबसे हवा बदली है, बीजेपी की भाषा भी बदली है.
अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी चुनाव में कौन-कौन से ये लोग मुद्दे ला रहे हैं. इस चुनाव में गंगा यमुनी तहजीब बनी रहेगी. साईकिल को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाईए.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने का है. यूपी को बदहाली से खुशहाली की और हम ले जाएंगे. यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है. यूपी में 11 लाख पद खाली हैं.
अखिलेश यादव ने ये भी कहा था कि ये सरकार बनाने का चुनाव है. संविधान बचाने का भी ये चुनाव है. ये न केवल यूपी बल्कि देश को संदेश देने का काम करेगा.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.