उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पुखराया की छात्रा फसी यूक्रेन में, परिजन ने लगाई गुहार, सुरक्षित लादो मेरी बेटी को….
पुखराया की एमबीबीएस first semester छात्रा आकांक्षा कटिहार इस समय रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में फस गई आकांक्षा कटिहार के पिता शैलेंद्र कटियार ने बताया कि आकांक्षा लगभग 3 महीने पहले यूक्रेन की राजधानी क्यों की यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस करने के लिए गई हुई थी

पुखरायां,निर्भय सिंह। पुखराया की एमबीबीएस first semester छात्रा आकांक्षा कटियार इस समय रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध में फस गई आकांक्षा कटिहार के पिता शैलेंद्र कटियार ने बताया कि आकांक्षा लगभग 3 महीने पहले यूक्रेन की राजधानी क्यों की यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस करने के लिए गई हुई थी लेकिन अचानक युद्ध शुरू हो जाने से वह और उसके साथ भारत के अन्य छात्र भी बुरी तरह से फंसे हुए.
उन्होंने बताया कि वह इस वक्त खार शहर के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर समय गुजारने को मजबूर है कटिहार के अनुसार अभी तक फंसे हुए भारतीयों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.