देश-विदेश की विशेष उपलब्धियों वाले प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित
शिक्षण सौभाग्य से मिला सत्कर्म है नौनिहालों का भाग बनाने से अच्छा कोई सत्कर्म नहीं है बच्चे राष्ट्र की सर्वोत्तम संपत्ति है उनके मुंह में दूध घी और उनके अंतर्मन में ज्ञान और संस्कार डालने से अच्छा कोई निवेश नहीं है.
कानपुर देहात, सौरभ मिश्रा : शिक्षण सौभाग्य से मिला सत्कर्म है नौनिहालों का भाग बनाने से अच्छा कोई सत्कर्म नहीं है बच्चे राष्ट्र की सर्वोत्तम संपत्ति है उनके मुंह में दूध घी और उनके अंतर्मन में ज्ञान और संस्कार डालने से अच्छा कोई निवेश नहीं है उक्त बात बतौर मुख्य अतिथि पधारे खंड शिक्षा अधिकारी डेरापुर उदय नारायण कटियार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मोहन मिश्रा एवं मोहित सिंह यादव द्वारा आयोजित जूनियर विद्यालय गेंदामऊ में संकुल शिक्षक बैठक को संबोधित करते हुए कही है इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उदय नारायण कटियार ने जूनियर विद्यालय सिठमरा में अध्यनरत रत रहते दक्षिण एशियाई देशों के मध्य भूटान से ग्रेपलिंग कुश्ती में स्वर्ण कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी, तथा यातायात विभाग के निबंध रंगोली चित्रकला के तीनों प्रथम सहित छह पुरस्कार, चिड़ियाघर कानपुर से चित्रकला में प्रथम पुरस्कार विजेता प्रांसी ,डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का प्रथम पुरस्कार जीतने वाली खुशहाली, जनपदीय विज्ञान चित्रकला का प्रथम पुरस्कार जीतने वाली प्रियंका, तथा उक्त विद्यालय के बच्चों को चार राज्य मंत्रियों दो तत्कालीन जिलाधिकारियों श्री राकेश कुमार सिंह एवं डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह तथा चिड़ियाघर निदेशक एवं डीएफओ कानपुर देहात श्री एके द्विवेदी से पुरस्कृत,राष्ट्रीय एवं विदेशी स्वर्णिम उपलब्धियों लायक बनाने के लिए बच्चों के भविष्य निर्माण के कुशल शिल्पी प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर को खंड शिक्षा अधिकारी डेरापुर श्री उदय नारायण कटियार ने माला पहना कर सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षकों की मेहनत से जूनियर विद्यालय सिठमरा के बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में बेसिक शिक्षा विभाग को गौरवान्वित किया है साथ ही प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम जी को इस वर्ष जिले एवं मंडल स्तर तक खेलों में बच्चों की उपलब्धियों के लिए माल्यार्पण करके सम्मानित किया इस अवसर पर सिठमरा संकुल के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे और अनेक शैक्षिक उन्नयन के प्रस्ताव पारित हुए.