अमन यात्रा ब्यूरो,हमीरपुर : एडीएम रमेश चंद्र ने चिकासी थानाक्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। घुरौली चंदवारी मौरंग खदान में छापा मारकर नदी की जलधारा से मौरंग खनन कर रही पांच पोकलैंड मशीनें पकड़ी हैं। मौरंग खदान संचालक द्वारा जलधारा को प्रभावित कर सीमा से बाहर खनन किया रहा रहा था।
शनिवार के दिन अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र व उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने पुलिस टीम के साथ चिकासी थाना इलाके के घुरौली गांव से निकली बेतवा नदी में संचालित तीन मोरम खंड में छापेमारी की जिसमे जलधारा को प्रभावित कर खनन पांच पोकलैंड मसीन सीज कर दी है खण्ड संख्या 8 में दो पोकलैंड व 26/5 दिन पोकलैंड मसीन मौके से खनन करती पकड़ी गई है वही खण्ड 26/3 द्वारा सिमा से बाहर खनन किया जा रहा था.
जिसके बाद खनन टीम को बुला कर उसकी चौहद्दी नही दिखाई देने के चलते खनन अधिकारी और सर्वेयर को बुला लिया गया साथ ही एक टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है मौके पर टीमें जांच पड़ताल में जुटी है जिसमे जरिया थाना प्रभारी व खनन अधिकारी खनिज सर्वेयर के साथ राजस्व कर्मचारी लगे हुए है।उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि जलधारा प्रभावित कर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा था।साथ ही खण्ड में चौहद्दी के निसान नही दिखे जिसके बाद टीमें लगा दी गई है।जुर्माने की कार्यवाही की जा रहा है।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक जांचपड़ताल चलती रही।