सिर्फ गर्मी नहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जाएगी : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर में रविवार को योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि फाजिलनगर के लोग किसी की गर्मी निकाल देंगे.

कुशीनगर,एजेंसी : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर में रविवार को योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि फाजिलनगर के लोग किसी की गर्मी निकाल देंगे. न केवल गर्मी निकालेंगे, बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जाएगी.” दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और अखिलेश ने उनके समर्थन में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने मौर्य की जमकर तारीफ की.
सपा प्रमुख ने बीजेपी से पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की खूब तारीफ की और कहा, “मैं स्वामी प्रसाद मौर्य का 2011 से इंतज़ार कर रहा था, अगर वो उस समय हमारे पास आ गए होते, तो हमें 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. अगर ये 2017 में भी आ गए होते तो आज उत्तर प्रदेश आगे दिखाई देता.” अब प्रदेश में केवल 2 चरण का मतदान होना बाकी है, लेकिन सियासी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. एक तरफ बीजेपी के तमाम दिग्गज सपा पर हमलावर हैं, तो अखिलेश यादव भी तीखे बयान दे रहे हैं.
दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और लगातार सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी का दावा कर रही है कि वह अब तक के चुनाव में बहुमत के करीब पहुंच चुकी है, तो सपा का दावा है कि उसने अब तक बहुमत हासिल कर लिया है. हालांकि यह तो 10 मार्च को चुनाव के नतीजे ही बताएंगे कि किस पार्टी को जनता ने बहुमत दिया है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.