मुंबई,अमन यात्रा : ग्लैमर की दुनिया में अपनी जगह बना पाना किसी भी स्टार के लिए बिल्कुल आसान नहीं होता. उतार चढ़ाव, रिजेक्शन, फेलियर समेत कई चीजें झेलकर जो टिका रह जाता है वो नाम कमा लेता है, लेकिन जो नहीं टिक पाता वो गुमनामी के अंधेरे में खो जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में ना जाने कितने ही ऐसे स्टार हैं जिनकी शरुआत काफी धमाकेदार हुई, लेकिन फिर वो गुमनामी के अंधेरे में चले गए. जैसे इन स्टार्स में से एक स्टार हैं ईशा कोप्पिकर ईशा ने ‘कांटे’ ‘दिल का रिश्ता’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज ईशा फिल्मों की दुनिया में उतना जानामाना नहीं है. इस बारे में हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है. ईशा ने नेपोटिज्म पर भी बयान दिया है.
बॉम्बेटाइम्स से बातचीत में ईशा ने कहा, ‘मैं बेवकूफ लड़की नहीं हूं इस वजह से मैंने कई प्रोजेक्ट्स खो दिए. मैं यहां काम के लिए आई हूं अगर मैं आपको पसंद करती हूं तो मैं आपसे बात करूंगी, लेकिन अगर आप मेरे साथ पंगा लेंगे तो आपको गुड लक. इस चक्कर में मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स चले गए. मेरे इस इटीट्यूड की वजह से, लेकिन इसका मुझे कोई मलाल नहीं है. कोई भी आपको कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता ये मेरी मर्जी है कि मैं आपकी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं या नहीं?’
‘यहां कुछ ग्रुप्स हैं और भाई-भतीजावाद चलता है. 2000 की शुरुआत में, मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट करना था, लेकिन एक पुरानी एक्ट्रेस ने कुछ कॉल किए और उनकी बेटी को रोल मिल गया. 2000 के बीच में मुझे एक फेमस निर्माता ने बुलाया और कहा कि आपको हीरे की गुड बुक्स में रहना होगा. मुझे नहीं पता था कि उनका क्या मतलब था. इसलिए, मैंने हीरो को फोन किया, जिन्होंने मुझसे अकेले मिलने के लिए कह.
उस समय, उन पर कुछ आरोप लगाए जा रहे थे इसलिए उन्होंने मुझसे मेरे स्टाफ छोड़कर उनसे मिलने के लिए कहा. मैंने निर्माता को फोन किया और कहा कि मैं यहां अपनी प्रतिभा और लुक की वजह हूं और अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है, तो यह काफी अच्छा है. उसके बाद मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया’.
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
This website uses cookies.