सीएसजेएमयू के उड़नदस्ते ने कई कालेजों में परीक्षाओं का किया निरीक्षण, मिली खामियां

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से आज विभिन्न निरीक्षण टीमों ने एक साथ कई कालेजों में औचक निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में एन.ई.पी-2020 के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु हो चुकी है।

कानपुर,अमन यात्रा।  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से आज विभिन्न निरीक्षण टीमों ने एक साथ कई कालेजों में औचक निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में एन.ई.पी-2020 के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। नकलविहीन परीक्षाओं के संचालन के लिए सी.एस.जे.एम.यू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी तथा सी.डी.सी डॉयरेक्टर डॉ. आर.के. द्विवेदी की अगुवाई में कई टीमों का गठन किया गया है। निरीक्षण टीमों ने विभिन्न कॉलेजों में जा कर औचक निरीक्षण किया तथा वहां चल रही परीक्षाओं का जायज़ा लिया। आज औचक निरीक्षण में डी.एस.एन. कॉलेज, उन्नाव, बच्ची लाल द्विवेदी महाविद्यालय, औरैया, जनता महाविद्यालय, अजीतमल, राम किशोर स्मारक महाविद्यालय, जदुवंशपुर, अजीतमल, औरैया, श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय, औरैया आदि कॉलेजों में निरीक्षण टीम ने पहुुंचकर वहां की परीक्षाओं का हाल जाना।

निरीक्षण के दौरान कई कॉलेजों में अनियमिततायें पायी गयी है, जिसके चलते परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र ने कुछ महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्र परिवर्तित कर दिये हैं। अब आगामी 7 मार्च दिन सोमवार से होने वाली परीक्षाएं नये परीक्षा केन्द्र पर संपन्न करायी जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब शंकरानंद डिग्री कॉलेज, कानपुर (केवल छात्राएं), श्री राधे कृष्ण एम.डी महाविद्यालय, कानपुर (समस्त छात्र-छात्राएं) तथा बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय, कानपुर (समस्त छात्र-छात्राएं) का परीक्षा केंद्र बीएनडी कॉलेज, कानपुर कर दिया गया है।

विज्ञापन

इसी क्रम में राम किशोर स्मारक महाविद्यालय जदुवंशपुर, अजीतमल, औरैया, (केवल छात्रायें), चौ. सुरेश सिंह महाविद्यालय, रतनपुर, गढ़िया, औरैया, (केवल छात्र), बाल विकास महाविद्यालय अटसू, औरैया, (केवल छात्र), श्री हरीश चंद्र तिवारी महाविद्यालय, आनेपुर, महेवा, इटावा (समस्त छात्र-छात्राएं), ओम प्रकाश चौबे महाविद्यालय, पैगूपुर, अन्नतराम, औरैया, (केवल छात्र) के भी परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। अब सात मार्च से यहां के छात्र टी.डी कॉलेज, औरैया में अपनी परीक्षाएं देंगे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

माती में भाजपा का गौरवशाली इतिहास: अटल-आडवाणी से मोदी तक, 46 वर्षों का सफर तस्वीरों में जीवंत

कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात इकाई ने पार्टी कार्यालय माती में एक…

12 minutes ago

“रायबरेली के शिक्षक नवनीत शुक्ल बने ‘जल चैम्पियन’, पर्यावरण और जल संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़े गए”

अमन यात्रा ब्यूरो। रायबरेली के शिक्षक नवनीत शुक्ल बने 'जल चैम्पियन', अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला…

56 minutes ago

गैर शैक्षिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति से नहीं करवाया जाना चाहिए स्कूलों का निरीक्षण

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह सुनिश्चित करने में…

1 hour ago

प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षक संघ का महाकुंभ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य आकर्षण

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…

24 hours ago

स्कूल का ताला तोड़ ले गए खाद्यान्न सामग्री

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…

24 hours ago

This website uses cookies.