कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं के नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने के उद्देश्य से आज विभिन्न निरीक्षण टीमों ने एक साथ कई कालेजों में औचक निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में एन.ई.पी-2020 के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। नकलविहीन परीक्षाओं के संचालन के लिए सी.एस.जे.एम.यू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी तथा सी.डी.सी डॉयरेक्टर डॉ. आर.के. द्विवेदी की अगुवाई में कई टीमों का गठन किया गया है। निरीक्षण टीमों ने विभिन्न कॉलेजों में जा कर औचक निरीक्षण किया तथा वहां चल रही परीक्षाओं का जायज़ा लिया। आज औचक निरीक्षण में डी.एस.एन. कॉलेज, उन्नाव, बच्ची लाल द्विवेदी महाविद्यालय, औरैया, जनता महाविद्यालय, अजीतमल, राम किशोर स्मारक महाविद्यालय, जदुवंशपुर, अजीतमल, औरैया, श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय, औरैया आदि कॉलेजों में निरीक्षण टीम ने पहुुंचकर वहां की परीक्षाओं का हाल जाना।
निरीक्षण के दौरान कई कॉलेजों में अनियमिततायें पायी गयी है, जिसके चलते परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्र ने कुछ महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्र परिवर्तित कर दिये हैं। अब आगामी 7 मार्च दिन सोमवार से होने वाली परीक्षाएं नये परीक्षा केन्द्र पर संपन्न करायी जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब शंकरानंद डिग्री कॉलेज, कानपुर (केवल छात्राएं), श्री राधे कृष्ण एम.डी महाविद्यालय, कानपुर (समस्त छात्र-छात्राएं) तथा बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय, कानपुर (समस्त छात्र-छात्राएं) का परीक्षा केंद्र बीएनडी कॉलेज, कानपुर कर दिया गया है।
इसी क्रम में राम किशोर स्मारक महाविद्यालय जदुवंशपुर, अजीतमल, औरैया, (केवल छात्रायें), चौ. सुरेश सिंह महाविद्यालय, रतनपुर, गढ़िया, औरैया, (केवल छात्र), बाल विकास महाविद्यालय अटसू, औरैया, (केवल छात्र), श्री हरीश चंद्र तिवारी महाविद्यालय, आनेपुर, महेवा, इटावा (समस्त छात्र-छात्राएं), ओम प्रकाश चौबे महाविद्यालय, पैगूपुर, अन्नतराम, औरैया, (केवल छात्र) के भी परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। अब सात मार्च से यहां के छात्र टी.डी कॉलेज, औरैया में अपनी परीक्षाएं देंगे।
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
कानपुर देहात। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को जिले के 1602 प्राथमिक…
कानपुर देहात। पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत…
पुखरायां। कानपुर देहात के बरौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस…
This website uses cookies.