शिवली,अमन यात्रा। कोतवाली क्षेत्र के 7 माह पूर्व खलकपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की गांव के बाहर घेर कर लाठी-डंडों एवं सरिया से पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिए जाने के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को अदालत से रिमांड पर लाने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर स्थित झाड़ियों के अंदर से आला कत्ल सरिया बरामद कर पुलिस ने आरोपी को अदालत में हाजिर कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि बीते वर्ष 9 अगस्त की शाम शिवली कोतवाली क्षेत्र के खलकपुर गांव में भूरा पुत्र गोविंद माली को पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने गांव के बाहर घेर कर लाठी-डंडों एवं सरिया से पिटाई कर मरणासन्न कर दिया था। भूरा की गंभीर हालत में उपचार के दौरान हैलट अस्पताल में मौत हो गई थी। उक्त मामले में मृतक के पिता गोविंद माली ने गांव के ही निवासी शिव शंकर दीक्षित एवं उसके पुत्रों कमलेश रजनेश तथा अखिलेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के बाद नामजद आरोपी शिव शंकर दीक्षित एवं उसके पुत्र रजनीश को शिवली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शेष दो आरोपी फरार चल रहे थे दोनों आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। तभी मौका पाकर कमलेश दीक्षित ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
हत्या के नामजद आरोपी कमलेश दीक्षित के अदालत में आत्मसमर्पण कर दिए जाने के बाद उसको जेल भेज दिया गया था। शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि हत्यारोपी कमलेश दीक्षित को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लाया गया था उसकी निशानदेही पर गांव के बाहर स्थित झाड़ियों के अंदर से आला कत्ल नुकीली सरिया बरामद कर ली गई है। आरोपी को फिर से न्यायालय में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात इकाई ने पार्टी कार्यालय माती में एक…
अमन यात्रा ब्यूरो। रायबरेली के शिक्षक नवनीत शुक्ल बने 'जल चैम्पियन', अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां खेत पर लेटे एक किसान को…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह सुनिश्चित करने में…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
This website uses cookies.