191 शिकायती प्रार्थना पत्र में मात्र 05 का मौके पर निस्तारण
शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर राजस्व सहित कुल 191 शिकायतें प्राप्त की गई।
- उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शिकायतों का निस्तारण किया गया।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में शिकायतों का निस्तारण किया गया।इस अवसर पर राजस्व सहित कुल 191 शिकायतें प्राप्त की गई।
जिनमे पांच का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करके निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान आयोजित किया गया।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने संयुक्त रूप से मिल जुलकर शिकायतों को सुना।
इस अवसर पर फरियादियों द्वारा अलग अलग विभाग से संबंधित कुल 191 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।जिनमे सर्वाधिक 56 राजस्व संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए।प्राप्त शिकायतों में पांच का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए।उपजिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने कहा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।इसमें जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अमरौधा हरगोविंद गुप्ता,खंड विकास अधिकारी मलासा कुमारी संजू सिंह,ई ओ पुखरायां अजय कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।