जालौन

बस पलटने के 24 घंटे बाद मलबे में दबा मिला यात्री का शव, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम, काटा हंगामा

जालौन भिंड मार्ग पर गत शनिवार को एक बस के अनियंत्रित होकर खंदक में पलटने की घटना के 24 घंटे बाद उसी स्थान पर एक यात्री के शव मिलने से अफरा- तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं। कल इसी स्थान पर अधिकारियों ने इस घटना को मामूली बताते हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया था।

उरई,अमन यात्रा जालौन भिंड मार्ग पर गत शनिवार को एक बस के अनियंत्रित होकर खंदक में पलटने की घटना के 24 घंटे बाद उसी स्थान पर एक यात्री के शव मिलने से अफरा- तफरी मच गई। शव मिलने की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं। कल इसी स्थान पर अधिकारियों ने इस घटना को मामूली बताते हुए घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर घर भेज दिया था। शव की शिनाख्त होने के बाद नाराज मृतक के स्वजन और अन्य ग्रामीणों ने कमसेरा- बंगरा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। एक घंटे से अधिक समय  तक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। एसडीएम ने आर्थिक मदद के आश्वासन के साथ जाम समाप्त कराया।

विज्ञापन

जालौन- भिंड मार्ग पर शनिवार को एक प्राइवेट बस सवारियां भरकर ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। बस में 45 यात्री थे। बस माधौगढ़ के रूरा सैय्यद बाबा मजार के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बस पलटने में आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को इलाज के बाद उनके घर भिजवा दिया था। देर शाम को प्राइवेट बस भी वहां से हटवा ली गई थी। तब तक भी यहां किसी के दबे होने की कोई आशंका भी नहीं थी। रविवार को प्रात: दस बजे वहां से निकले कुछ राहगीरों को मलबे में एक शव के फंसे होने की आशंका हुई। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मलबे को इधर- उधर पलटकर देखा तो वहां से एक शव मिल गया। शव मिलने की जानकारी मिलने के साथ ही अफरा- तफरी मच गई।

वहां इकत्रित लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि मृतक की कलाई में मोहन दास लिखा था। पुलिस के मृतक की जेब से बरामद किए गए मोबाइल से उसकी शिनाख्त मोहनदास निवासी ग्राम परधानी थाना रेंढ़र के रूप में हुई।  45 वर्षीय मृतक पेशे से किसान था। वह शनिवार को अपनी ससुराल गड़रेना थाना रेंढ़र के लिए निकला था। स्वजन ने उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की थी लेकिन उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया था।

विज्ञापन

घटना की सूचना पर पहुंचे स्वजन पुलिस और प्रशासन की लापरवाही से काफी नाराज हो गए। आरोप था कि पुलिस ने बगैर बताए ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। स्वजन ने पुलिस से शव लेकर कमसेरा- बंगरा मार्ग पर जाम लगा लिया। एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी व सीओ जालौन संतोष कुमार ने मृतक के स्वजन को आर्थिक मदद का अश्वासन दिया। एक घंटे बाद नाराज लोगों ने जाम हटाया। एसडीएम ने कहा कि यह मानवीय चूक हुई है। मृतक के स्वजन को  किसान बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: रसूलपुर गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…

49 seconds ago

कानपुर देहात के किसानों के लिए सुनहरा मौका: बागवानी योजनाओं का लाभ उठाएं

कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…

15 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक सम्पन्न

कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…

29 minutes ago

कानपुर देहात में दूषित दूध और खोया पर शिकंजा, 9 नमूने जांच के लिए भेजे गए

कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…

36 minutes ago

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोधवा खेड़ा का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…

52 minutes ago

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

1 hour ago

This website uses cookies.