जय मां भगवती ब्रिक फील्ड सहित 10 भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी कर प्रपत्र तलब किए गए
नोटिस के माध्यम से संबंधित संचालकों से ईट में प्रयुक्त मिट्टी उठाने हेतु गाटा संख्या के साथ अनुबंध प्रपत्र, मिट्टी उठाने का अनुमति प्रमाण पत्र सहित अन्य विभिन्न शुल्क का विवरण से संबंधित प्रपत्र तलब किए गए हैं। नोटिस का जवाब तीन दिन में न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

मंगलपुर, अमन यात्रा : भट्ठे में ईंट पथाई के लिए मिट्टी, संचालन के लिए लाइसेंस, अनुमति सहित अन्य औपचारिकता को लेकर डेरापुर तहसील प्रशासन ने बनीपारा स्थित जय बालाजी ब्रिक फील्ड, बंशीनिवादा स्थित जय मां भगवती ब्रिक फील्ड सहित 10 भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी कर प्रपत्र तलब किए गए हैं।

एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने तहसील क्षेत्र के बनीपारा के जय बालाजी ब्रिक फील्ड, कमालपुर के शिव शंकर फील्ड, बंशीनिवादा के जय मां भगवती ब्रिक फील्ड, सरकौड़ा के संगम ब्रिक फील्ड, करियाझाला के जय वीर हनुमान ब्रिक फील्ड, मां शारदा ईट उद्योग, गढ़ी मेहरा सहित 10 ईट भट्ठा व्यवसाइयों को नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस के माध्यम से संबंधित संचालकों से ईट में प्रयुक्त मिट्टी उठाने हेतु गाटा संख्या के साथ अनुबंध प्रपत्र, मिट्टी उठाने का अनुमति प्रमाण पत्र सहित अन्य विभिन्न शुल्क का विवरण से संबंधित प्रपत्र तलब किए गए हैं। नोटिस का जवाब तीन दिन में न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम ने बताया 10 भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.