G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। मंगलवार को 1920 परिषदीय विद्यालयों और गौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 4 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की निपुण आकलन परीक्षा संपन्न हुई। नामांकित 89922 में से 81838 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। छात्रों को प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट दी गई जिसे छात्रों ने स्वयं भरकर जमा किया। ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देना छात्रों के लिए एक अनूठा अनुभव रहा। कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के सभी प्रश्न पत्रों में 30 प्रश्न और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्न पूछे गए। जिसके लिए विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया। कक्षा 4 और 5 में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विज्ञान के वहीं कक्षा 6 से 8 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय से संबंधित प्रश्न आए।
कल के अनुभव के बाद शिक्षकों को भी परख ऐप चलाने में आज कम समस्याएं हुई। आज डाटा आसानी से स्कैन हो रहा था और कल का असफल डाटा भी अपडेट भी हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी डायट मेन्टर्स, एसआरजी एवं एआरपी द्वारा 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
उपस्थिति बढ़ाने के लिए कुछ शिक्षक दिव्यांग बच्चों को अपने साधनों से विद्यालय तक लेकर आए। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि तकनीकी के प्रयोग से ओएमआर को अपलोड करने में समस्या तो हुई लेकिन सरकार के इस कदम से उत्तर पुस्तिकाएं जांचने एवं परिणाम घोषित करने में लगने वाले समय एवं खर्च की बचत भी हो रही है। बच्चों को ओएमआर शीट भरने में आनंद आया वहीं शिक्षकों को भी उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने और बीआरसी पहुंचाने की समस्या से छुटकारा मिला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.