जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा : प्रशांत कुमार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब एक दिन का वक्त बचा है. ऐसे में वहां हलचल तेज हो गई है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है तो पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा. उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए 70 हजार सिविल पुलिस वर्कर्स को तैनात किया जाएगा.

यूपी चुनाव : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब एक दिन का वक्त बचा है. ऐसे में वहां हलचल तेज हो गई है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है तो पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर कोई कमी छोड़ना नहीं चाह रहा. उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना को देखते हुए 70 हजार सिविल पुलिस वर्कर्स को तैनात किया जाएगा. वहीं पैरामिलिट्री की 245 कंपनियों और पीएसई की 69 कंपनियों को तैनात किया जाएगा.

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. सुरक्षाबलों की तैनाती संवेदनशील इलाकों में भी की जाएगी.  लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि हमने ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं. स्ट्रॉन्ग रूम सुबह 7 बजे इलेक्शन ऑब्जर्वर्स और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोले जाएंगे. काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी. संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग की जाएगी.

मतगणना के दिन किसी तरह की गड़बड़ी या अफरा-तफरी न हो इसके लिए कानपुर पुलिस के कप्तान ने सख्त आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने मतगणना में बाधा डालने की कोशिश की तो उसे देखते ही गोली मार दी जाएगी.

दूसरी ओर उत्तराखंड में भी कल नतीजों का ऐलान किया जाएगा. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा, हरिद्वार में तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. जिले में 11 विधानसभा सीटें हैं. सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है और जुलूस निकालने की मनाही है.

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि कल 8 बजे मतगणना शुरू होगी. अधिकारियों को 3-4 चरण की ट्रेनिंग दी गई है. वोटर हेल्पलाइन एप पर निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे अनुमति मिलती रहेगी मीडिया के लिए डाटा जारी किया जाएगा. मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात की गई है.

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात: झींझक सीएचसी में सनसनीखेज चोरी, लाखों के उपकरण और सामान गायब

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक स्थित वीरांगना अवंतीबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)…

7 hours ago

राजपुर थाना पुलिस ने कस्बे में पैदल गस्त कर कराया सुरक्षा का अहसास,अराजकतत्वों को दी चेतावनी

कानपुर देहात में आगामी त्योहारों ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है।पुलिस…

7 hours ago

अलविदा जुमे की नमाज में मनाया गया यौमे कुद्वस, शांति और इंसानियत का संदेश

चांदापुर, भोगनीपुर : रमजानुल मुबारक के आखिरी जुमे के मौके पर आज चांदापुर में अलविदा जुमे…

7 hours ago

कानपुर देहात: प्रयागपुर में गेहूं की फसल में भीषण आग, दो बीघा जलकर राख

कानपुर देहात : मंगलपुर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर गांव में शुक्रवार को एक दुखद घटना ने…

8 hours ago

शिक्षिका और उसके दो मासूमों की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की हुई सजा

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर के…

8 hours ago

This website uses cookies.