सपा सुप्रीमो “अखिलेश” के आह्वान पर सड़क पर उतरे सपा कार्यकर्ता, ऐसे कर रहे हैं ईवीएम की निगरानी

वाराणसी बरेली और सोनभद्र में ईवीएम को लेकर हुए बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं. शीर्ष नेतृत्‍व और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गोरखपुर  में देर रात सैकड़ों की संख्‍या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हो गए. उनका आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकती है.

यूपी चुनाव 20 22 : वाराणसी बरेली और सोनभद्र में ईवीएम को लेकर हुए बवाल के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं. शीर्ष नेतृत्‍व और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गोरखपुर  में देर रात सैकड़ों की संख्‍या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हो गए. उनका आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकती है. ऐसे में वे लोग टुकड़ियों में बंटकर, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बाहर निगरानी करेंगे. वो तब तक यहां जमे रहेंगे जब तक सभी 9 सीटों पर मतगणना पूरी नहीं हो जाती.
गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्‍याय विश्‍वविद्यालय के भीतर स्‍ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. ईवीएम को यहीं पर सुरक्षित रखा गया है. हालांकि ईवीएम की चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम है. इसके अलावा सभी पार्टियों के एजेंट भी स्‍ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं. बनारस, बरेली और सोनभद्र में हुई लापरवाही के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से स्‍ट्रांग रूम की निगरानी का आह्वान किया. जिसके बाद गोरखपुर में सपा के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्‍व में देर रात सैकड़ों की संख्‍या समर्थक यहां पहुंच गए. ये कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी की चारों ओर से  निगरानी कर रहे हैं.
सपा नेता अवधेश यादव ने कहा कि उन लोगों को आशंका है कि सीएम योगी और भाजपा यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकती है. इसे देखते हुए सपा कार्यकर्ता पूरी तरह सजग हो गए हैं. इसलिए उन्होंने खुद को कई हिस्सों में बांट लिया है और वो हर तरफ से यूनिवर्सिटी की निगरानी में जुटे हैं ताकि कोई भी गलती न हो सके. उन्होंने कहा कि इस काम में उन्हें जिला और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. जब तक यहां की सभी नौ सीटों पर मतगणना पूरी नहीं हो जाती वो यहां से नहीं हटेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया की सपा पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है.
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने कहा कि पहले पंचायत चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से जनतंत्र की लूट की है. उसी तरह से लूट की जाएगी. जिस तरह से बनारस में ईवीएम लदी तीन-तीन गाडि़यां घूम रही थीं. वो मौके की तलाश कर रही थीं कि कब मतगणना स्थल पर जाएं और स्‍ट्रांग रूम को तोड़कर ईवीएम को बदला जा सके. सपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता की वजह से लोकतंत्र को लूटने से बचा लिया गया. सुल्‍तानपुर की स्थिति वही है. उन लोगों को सूचना है कि भाजपा को सपा ने हरा दिया है.
सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा अपनी हार स्‍वीकार नहीं कर रही है. उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग करके दुर्गा शंकर मिश्रा को यूपी का चीफ सेक्रेटरी बना दिया गया. आज सीएम कैंप कार्यालय से सीएम का सचिव जिलाधिकारी और कलेक्‍टरों को बेईमानी करने का दबाव बना रहा है. इसी तरह से पूरे यूपी में 75 जनपदों में हजारों सपा सिपाही ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं. वे ईवीएम को लूटने नहीं देंगे. इनकी साजिशों को असफल कर देंगे.
पिपराइच से सपा प्रत्‍याशी अमरेन्‍द्र निषाद ने कहा कि अपने नेता के आह्वान पर अपने वोटों को रखाने के लिए सपा के लोग चारों तरफ मुस्‍तैद हैं. जनता ने जनादेश दिया है, उसकी रखवाली करना हमारा कर्तव्‍य है. ईवीएम का पकड़ा जाना, इस बात का अंदेशा जताता है कि गड़बड़ी की आशंका है. आपने पंचायत चुनाव में गड़बड़ी देखी. इसमें भी गड़बड़ी की आशंका है. सीएम का जिला है. उन्‍हें सूचना है कि गणना धीमी कराने की साजिश है. इस चुनाव के समय में ये नहीं होना चाहिए.
सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्‍यक्ष गवीश दुबे ने कहा कि वे मारेंगे नहीं, लेकिन मानेंगे भी नहीं. उनके नेता अखिलेश यादव का नौजवानों के लिए आह्वान है. पूरे प्रदेश में नौजवान आज ईवीएम की सुरक्षा में लगा है. जब तक एक-एक वोट गिन नहीं लिया जाएगा, तब तक यहीं पर टेंट लगाकर रहेंगे. यहीं पर रजाई, गद्दा सब मंगवा लेंगे. जब तक एक-एक वोट की गिनती नहीं हो जाती है, सपा का एक-एक नौजवान कहीं जाने वाला नहीं है.
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

माती में भाजपा का गौरवशाली इतिहास: अटल-आडवाणी से मोदी तक, 46 वर्षों का सफर तस्वीरों में जीवंत

कानपुर देहात: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर देहात इकाई ने पार्टी कार्यालय माती में एक…

12 minutes ago

“रायबरेली के शिक्षक नवनीत शुक्ल बने ‘जल चैम्पियन’, पर्यावरण और जल संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाज़े गए”

अमन यात्रा ब्यूरो। रायबरेली के शिक्षक नवनीत शुक्ल बने 'जल चैम्पियन', अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिला…

56 minutes ago

गैर शैक्षिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति से नहीं करवाया जाना चाहिए स्कूलों का निरीक्षण

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह सुनिश्चित करने में…

1 hour ago

प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षक संघ का महाकुंभ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य आकर्षण

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…

24 hours ago

स्कूल का ताला तोड़ ले गए खाद्यान्न सामग्री

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…

24 hours ago

This website uses cookies.