मतगणना से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी उठाए ईवीएम पर सवाल, जानिए- अब क्या कहा?
उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन इससे पहले ही वाराणसी , सोनभद्र , बरेली और उन्नाव में ईवीएम को लेकर बवाल शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की.

उप चुनाव , अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लेकिन इससे पहले ही वाराणसी , सोनभद्र , बरेली और उन्नाव में ईवीएम को लेकर बवाल शुरू हो गया है. विपक्षी दलों ने नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया आरोप
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं लेकिन जिस तरीके से वाराणसी, उन्नाव, सोनभद्र, बरेली में मशीन बाहर देखी गई और लोगों ने पकड़ा इससे कहीं न कहीं उनपर सवालिया निशान खड़े करता है. मतगणना के पहले ना खाली मशीन बाहर आती है और ना ही वोटिंग की हुई मशीने बाहर आती हैं. किसी कारणवश मशीन को बाहर लाना है तो सभी राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में लाना होता है उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.
यूपी में नतीजों से पहले ही ईवीएम को लेकर घमासान मचा हुआ है. इससे पहले मंगलवार को देर शाम खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर सवाल उठाए थे और भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी की कोशिश करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए सभी जिलों में ईवीएम की निगरानी करने को कहा था जिसके बाद सपा समर्थक स्ट्रोंग रूम के बाहर डेरा जमाना शुरू कर दिया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.