ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से अंबरपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध, वाहन फंसे
क्षेत्र के अंबरपुर में लाही लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसमें बैठे किसान बाल बाल बच गए। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से अवरुद्ध हुए मार्ग के चलते कई घंटे तक मार्ग बाधित रहने से अंदाया रिद नदी पुल पार कर गहलो पहुंचने वाले वाहन फंसे रहे।
रूरा,अमन यात्रा : क्षेत्र के अंबरपुर में लाही लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसमें बैठे किसान बाल बाल बच गए। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से अवरुद्ध हुए मार्ग के चलते कई घंटे तक मार्ग बाधित रहने से अंदाया रिद नदी पुल पार कर गहलो पहुंचने वाले वाहन फंसे रहे।
मंगलवार की रात को अंबरपुर निवासी किसान आशुतोष, संतोष व मुन्ना ने अपने अपने खेतों में लाही की झुराई कर सुबह अपने अपने खेत से लाही एकत्र कर गोविद पाल के ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गांव जा रहे थे। रास्ते में बेहद ऊबड़ खाबड़ अधूरे पड़े कच्चे रास्ते में हिचकोले खाकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दौरान ट्राली में बैठे किसान छिटक कर दूर गिरने से बाल बाल बच गए।
ये भी पढ़े- ईको पार्क में संपन्न हुआ मतगणना कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
इस दौरान गांव के आशीष शुक्ला, अनंतु, अमन, भजनु, करनपाल सहित अन्य खेत में काम कर रहे लोग मौके पर आए और किसानों की लाही की बोरियों को सुरक्षित कराकर बुलडोजर मंगाकर ट्रैक्टर ट्राली रास्ते से हटवाई तब जाकर रास्ता खुल सका और गहलो होकर रिद नदी पुल से होकर लौट रहे डंपर व अन्य वाहन तीन घंटे फंसे रहे।
सड़क न होने से समस्या-
रूरा नहरपुल से अंबरपुर होते हुए अंदाया रिद नदी का पुल हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। अंबरपुर से अंदाया के बीच डामरीकृत सड़क करीब एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग ने बनवाई थी। इसमें इन दोनों गांव के बीच में करीब एक किमी सड़क खेत विवाद के चलते बिना निर्माण किए ही छोड़ दी गई थी, जो मौजूदा समय में बेहद खराब है। बरसात के दिनों में जलभराव हो जाने से तो रास्ता निकलने लायक भी नहीं बचता है। ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग जगह को लेकर विवाद कर रहे थे वह अब सड़क बनाने देने पर राजी है लेकिन जिम्मेदार रुचि नहीं ले रहे है जबकि रिद नदी का पुल बनकर तैयार होने व शार्ट कट में गहलो से रूरा तक आने के लिये इस सड़क पर आवागमन तेज हो गया है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने अधूरी पड़ी सड़क को पूरा कराए जाने की मांग की है।