पोल के सपोर्टर तार में उतरे करंट से सिलाई कारीगर की मौत, परिजन बदहवास
सिकंदरा के दयानतपुर गांव में मकान निर्माण में जुटे सिलाई कारीगर की पोल के सपोर्टर तार में उतरे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। स्वजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।

सिकंदरा,अमन यात्रा : सिकंदरा के दयानतपुर गांव में मकान निर्माण में जुटे सिलाई कारीगर की पोल के सपोर्टर तार में उतरे करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। स्वजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।
दयानतपुर गांव के किसान रामनारायण का 26 वर्षीय सिलाई कारीगरी का काम करने वाला पुत्र नंदकिशोर इस समय पर घर पर हो रहे निर्माण कार्य में लगा था। बुधवार दोपहर को वह सरिया काट रहा था। सरिया घर के अंदर लेकर जा रहा था कि उसी दौरान घर के पास लगे बिजली पोल के सपोर्टर तार में करंट आ रहा था।
सरिया उससे संपर्क में आई तो नंदकिशोर को तेज करंट लगा और झुलस गया। डंडा मारकर किसी तरह से पिता व बाकी लोग ने उसे अलग किया और वाहन से तेजी से जिला अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में ईएमओ डा. मयंक मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पत्नी रागिनी, पिता समेत अन्य का रोकर बुरा हाल हो गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि नंदकिशोर दुनिया से चला गया। थाना प्रभारी सिकंदरा रामगोविद मिश्रा ने बताया कि करंट से मौत हुई है।
नंदकिशोर का एक ढाई वर्ष का पुत्र रूद्रबाबू है। उसे पता भी नहीं था कि पिता इस दुनिया से चले गए हैं, उसकी मां उसे गोद में लिए बस रोए जा रही थी कि आखिर वह अब किसके सहारे रहेगी। शादी को भी अभी केवल चार वर्ष ही हुए थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.