सीएसजेएमयू के बीपीटी के छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण पर काशी पहुंचा
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज में अध्ययनरत बी.पी.टी. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण दल को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में आज बनारस के लिए रवाना किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज में अध्ययनरत बी.पी.टी. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक भ्रमण दल को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में आज बनारस के लिए रवाना किया गया।

यह दल 12 मार्च यानी शनिवार तक शैक्षणिक भ्रमण पर रहेगा। इस दौरान बनारस में स्थित किरण रिहैबिलिटेशन केंद्र जो कि देश का जाना माना पुनर्वास सेंटर है, उसमें संचालित विभिन्न सेवाओं का अवलोकन और अध्ययन भी करेगा। इस पुनर्वास सेंटर की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और यह सेंटर स्पेशल एजुकेशन विकलांगता और पुनर्वास चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है। किरण पुनर्वास चिकित्सा केंद्र भारतीय पुनर्वास संस्था और स्विट्जरलैंड से संबद्ध है।
शैक्षणिक दल के साथ संरक्षक के रूप में संस्थान के सहायक आचार्य आदर्श कुमार श्रीवास्तव और सहायक आचार्या आकांक्षा बाजपेई भी गयी हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.