पानी भरे गड्ढे में अबोध बालक की मौत ने मजदूरों को झकझोरा
जय भट्टा श्यामसुंदरपुर में आज पानी भरे गड्ढे में हुई पुष्पेंद्र 5 वर्ष की मौत ने मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है कल शुक्रवार को भी भोगनीपुर तहसील के जलालपुर गांव में भी दो बच्चियों की मौत भट्टे में बने गड्ढे के भरे पानी में मौत हो गई थी ।2 दिन के अंदर भट्ठे में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत ने मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है.

भोगनीपुर, निर्भय सिंह : जय भट्टा श्यामसुंदरपुर में आज पानी भरे गड्ढे में हुई पुष्पेंद्र 5 वर्ष की मौत ने मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है कल शुक्रवार को भी भोगनीपुर तहसील के जलालपुर गांव में भी दो बच्चियों की मौत भट्टे में बने गड्ढे के भरे पानी में मौत हो गई थी ।2 दिन के अंदर भट्ठे में गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत ने मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है इन मजदूरों को ना तो भट्ठा मालिकों द्वारा कोई शाहनूर व मदद की जा रही है और ना ही प्रशासन द्वारा।
विधानसभा चुनाव के दौरान एक से एक राजनीतिक दल चुनाव के दौरान हर दुख सुख में पहुंचे थे वहीं गरीब मजदूरों के तीन तीन बच्चों की मौत के बाद भी एक भी राजनीतिक दल व समाज सेवा से जुड़े कोई भी व्यक्ति मजदूरों के दुख में नहीं पहुंचा ।भटाटोमें बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर पानी भर दिया जाता है उसी पानी से यह मजदूर निकालकर मिट्टी को गीला कर पथाई करते हैं मालिक इनके खून पसीने से कमाई तो कर लेते हैं लेकिन इन गरीब मजदूरों व इनके मरने वालों बच्चों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाता ।शुक्रवार व आज शनिवार को बच्चे 6/6 घंटे में मृत अवस्था में अस्पताल में पड़े रहे एक भी आदमी व राजनीतिक दल का आदमी नहीं पहुंचा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.