विधान परिषद के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी, पढ़े डिटेल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफिसर, कानपुर-फतेहपुर स्थानीय अधिकारी निर्वाचन/अपर जिलााध्कारी प्रशासन गरिमा सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों जिनका कार्यकाल दिनांक 07 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफिसर, कानपुर-फतेहपुर स्थानीय अधिकारी निर्वाचन/अपर जिलााध्कारी प्रशासन गरिमा सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 36 सदस्यों जिनका कार्यकाल दिनांक 07 मार्च, 2022 को समाप्त हो रहा है, के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम दिनांक 28 जनवरी, 2022 को घोषित किया गया था। कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एक सदस्य निर्वाचित होने हैं।
विज्ञापन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुये चरणवार कार्यक्रम नियत किया गया है जो निम्नानुसार है, जो इस प्रकार है, नामांकन पुनः प्रारम्भ करने की तिथि 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार को होगा, इसी प्रकार नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 19 मार्च 2022, शनिवार, नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु दिनांक 21 मार्च 2022 सोमवार, नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 23 मार्च, 2022 बुधवार, मतदान का दिनांक 09 अप्रैल 2022 शनिवार, मतगणना का दिनांक 12 अप्रैल 2022 मंगलवार, वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा 16 अप्रैल, शनिवार को किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ऊपर उल्लिखित किसी भी क्षेत्र के सम्बन्ध में जो भी नाम-निर्देशन पत्र-4 और 05 फरवरी, 2022 को भरे गये होने उन पर भी ऐसे अन्य नाम-निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो दिनांक 15.03.2022 से 19.03.2022 तक भरे जा सकते है ।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का मौका, कानपुर में जनसुनवाई

कानपुर: नगर में महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में एक नया अध्याय शुरू होने जा…

8 minutes ago

इग्नू परीक्षाओं को लेकर जारी दिशानिर्देश

पुखरायां। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 2 दिसंबर…

1 hour ago

सपा की शानदार जीत पर निबौली बुजुर्ग में जश्न का माहौल

अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…

16 hours ago

This website uses cookies.