कानपुर देहात,अमन यात्रा । शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगई ने संयुक्त रूप से यू0पी0 बोर्ड इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल की 24 मार्च 2022 से प्रारंभ हो रही परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत परीक्षा हेतु बनाये गये सेन्टर अकबरपुर इण्टर कालेज में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को टीवी स्क्रीन पर सभी कक्षों को देखा.
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि विद्यालय में 1175 परीक्षार्थी हेतु 25 कक्ष परीक्षा हेतु निर्धारित किये गये है जिसमें सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगे है, कुर्सी, मेज की सही प्रकार से व्यवस्था की गयी है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रखे, सभी कक्षों में सही प्रकार से सीसीटीवी कैमरा कार्य करें, साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे।
ये भी पढ़े- पुखरायां : नीलामी 24 मार्च को भोगनीपुर में होगा आयोजन
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यालय के प्रवेश द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाये जाये जिससे की कोई दिक्कत न रहे तथा परीक्षाओं को नकलविहीन तरीके से सम्पन्न करायी जा सके। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में आज ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की…
कानपुर देहात के थाना डेरापुर क्षेत्र के कोरौवा गांव में एक घटना सामने आई है।यहां…
कानपुर देहात - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा…
कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…
कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…
कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…
This website uses cookies.