सचेंडी,अनीश अहमद : होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए सचेंडी थाना में एसडीएम अनुराग जैन व थाना इंचार्ज विनोद सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो।
बिजली और पानी की समस्या को दूर करें
एसडीएम अनुराग जैन ने कहा कि ग्रामसभा या नगर पालिका में पानी, बिजली की समस्या हो, तो तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन करें। समस्या का समाधान जल्द कराएं। उन्होंने कहा कि होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। एसडीएम अनुराग जैन ने 18 मार्च शुक्रवार को होली के रंग का दिन होने पर जुमे की नमाज दोपहर एक बजे के बजाए दो बजे करने पर अन्जुमन इस्लामियां को धन्यवाद दिया।
होली पर हुड़दंग न काटे
पीस कमेटी की बैठक में थाना इंचार्ज विनोद सिंह ने कहा कि होली तथा शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होगा। नशीले पदार्थो का सेवन कर हुड़दंग न काटे और लड़ाई-झगड़ा कर सौहार्द न बिगाड़ें। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।उन्होंने कहा समाज के जिम्मेदार व्यक्ति भी होली दहन के समय वहां मौजूद रहकर लोगो का मार्ग दर्शन करें।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.