होली पर बर्रा में भिड़े दो पक्ष और पथराव में तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक
बर्रा के गुजैनी गांव में होली पर शुक्रवार शाम नशेबाजी में दो पक्षों में डीजे साउंड को लेकर मारपीट के बाद पथराव हो गया। मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना में शामिल लोगों की पहचान हुई।

कानपुर,अमन यात्रा । बर्रा के गुजैनी गांव में होली पर शुक्रवार शाम नशेबाजी में दो पक्षों में डीजे साउंड को लेकर मारपीट के बाद पथराव हो गया। मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना में शामिल लोगों की पहचान हुई। इसके आधार पर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

गुजैनी गांव निवासी रामशंकर ने बताया कि होली पर पड़ोसी नरेश रैदास के घर के बाहर साउंड सिस्टम पर गाने बज रहे थे। कुछ देर बाद गाने बजना बंद हो गये। आरोप है कि इसीबीच गांव के भीम सिंह चौहान पहुंचे और जबरन गाने बजवाने की जिद करने लगे। यह देख गांव के ही विपिन ने विरोध जताया तो भीम सिंह और विपिन के बीच मारपीट होने लगी। लोगों के बीच बचाव के बाद भीम सिंह चला गया लेकिन कुछ देर बाद सात-आठ साथियों के साथ पहुंचा और विपिन के घर में घुसकर परिवार के लोगों से मारपीट करने लगा। आस पड़ोस के लोगों के पहुंचने पर हमलावर पथराव करके भाग निकले।
रामशंकर ने बताया कि मारपीट और पथराव में उन्हें और अन्य कई लोगों को चोटें भी आई हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के गुजैनी गांव निवासी अजय कुमार वर्मा ने बताया होली की शाम वह दोस्त डब्बू और चंद्रकुमार के साथ टहलने जा रहे थे। रास्ते में नरेश के घर के पास डीजे बज रहा था, जहां विपिन, अनिल, रामशंकर समेत कई लोग थे। रंजिश के चलते अनिल उसे देख गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर उसने साथियों के साथ तीनों को पीटा। अनिल ने उसके चेहरे पर ईंट से वार कर घायल कर दिया, इससे वह बेहोश हो गए। घर के लोगों के पहुंचने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। सीसी कैमरे में कुछ लोगों की फुटेज मिली है। दोनों पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.