फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

किशुनपुर में रंग लगाने के विवाद में दो पक्ष भिड़े, आठ से अधिक लोग जख्मी

किशुनपुर कस्बा में हुड़दंग मचा रहे युवकों ने त्योहार बदरंग कर दिया। सड़क पर निकलते युवकों के ऊपर रंग लगाने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सरौली व किशुनपुर के लोग आमने सामने आ गए और मारपीट में आठ से अधिक लोग जख्मी हो गए।

फतेहपुर,अमन यात्रा । किशुनपुर कस्बा में हुड़दंग मचा रहे युवकों ने त्योहार बदरंग कर दिया। सड़क पर निकलते युवकों के ऊपर रंग लगाने को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सरौली व किशुनपुर के लोग आमने सामने आ गए और मारपीट में आठ से अधिक लोग जख्मी हो गए। माहौल बिगड़ने की सूचना पर थानों का फोर्स लेकर पहुंचे अफसरों ने हालात सामान्य कराया। घायलों को अस्पताल भेजकर कार्रवाई शुरू की।

विज्ञापन

किशुनपुर कस्बा में सर्वोदय इंटर कालेज के पास कुछ लोग नाच रहे थे। सड़क से निकलते लोगों को रोककर उनपर जबरदस्ती रंग लगाकर काफी देर से हुड़दंग मचा रहे थे। इस दौरान पड़ोसी गांव सरौली गांव के रहने वाले सोनू प्रजापति, इंद्रजीत सिंह व संजय कोरी निकले। नाचते युवकों ने बाइक सवारों को रोककर रंग लगा दिया। बाइक सवारों ने बीमार होने की बात कही तो किसी ने बाइक सवार इंद्रजीत के सिर पर लोटा मार दिया। मारपीट से मामला बिगड़ गया। यह बात सरौली गांव पहुंची तो तमाम लाेग लाठी-डंडा लेकर किशुनपुर कस्बा आ गए। दो पक्षों के आमने सामने आते ही मारपीट शुरू हो गई। इस बीच छह लोग जख्मी हो गए और कई लोगों को अधिक चोट आईं। घायलों को लेकर सरौली गांव के लोग थाने पहुंच गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर हंगामा शुरु कर दिया।

सूचना पाकर खखरेड़ू, खागा कोतवाली से पुलिस फोर्स किशुनपुर कस्बा पहुंचा। थोड़ी देर बाद ही एएसपी, सीओ गयादत्त मिश्र, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी थाने पहुंच गए। अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल पक्ष ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसपर अफसरों ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।

थाने के गेट पर सैकड़ों की भीड़ एकत्र थी। पुलिस कर्मी आक्रोशित भीड़ को समझा रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए और फिर से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button