पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की सीएम भगवंत मान से की मुलाकात, जीत की दी बधाई
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात चंडीगढ़ में हुई. चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
पंजाब, एजेंसी : पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये मुलाकात चंडीगढ़ में हुई. चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
बता दें कि हाल में हुए पंजाब के विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत हुई है. आप ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांंग्रेस को 18, बीजेपी को 2, शिरोमणि अकाली दल को 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें आईं.
एतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, मंत्रिमंडल का गठन 19 मार्च को हुआ. मंत्रिमंडल में 10 नेताओं को शामिल किया गया है. इन नेताओं ने चंडीगढ़ में शपथ ली.
Punjab’s former CM Charanjit Singh Channi met and congratulated the state’s new CM Bhagwant Mann in Chandigarh earlier today. pic.twitter.com/08jZlb4t85
— ANI (@ANI) March 21, 2022
भगवंत मान की कैबिनेट में शामिल होने वाले दस मंत्रियों की लिस्ट में हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी की बात करें तो उनके लिए ये चुनाव बेहद खराब रहा है. उन्होंने सत्ता तो गंवाई साथ ही दोनों सीटों से चुनाव भी हार गए. चरणजीत सिंह चन्नी भदौड़ और श्री चमकौर साहिब से चुनाव लड़े थे. उन्हें आप के उम्मीदवार ने मात दी. चन्नी को चुनाव से कुछ महीने ही पहले सीएम पद सौंपा गया था. उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह पद दिया गया था.