जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा, फर्जी अभिलेख तैयार करने पर डॉक्टर पर गिरी गाज
शासन के निर्देशानुसार अर्बन एवं रूरल पीएचसी में आरोग्य मेले के आयोजन के तहत जनपद में आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सुबह 10:30 बजे बिरहाना रोड, पटकापुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक गंभीर अनियमितता सामने आई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया

- कानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गड़बड़ी का खुलासा, जिलाधिकारी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
कानपुर नगर। शासन के निर्देशानुसार अर्बन एवं रूरल पीएचसी में आरोग्य मेले के आयोजन के तहत जनपद में आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सुबह 10:30 बजे बिरहाना रोड, पटकापुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक गंभीर अनियमितता सामने आई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉ. दीप्ति गुप्ता द्वारा फर्जी अभिलेख तैयार किए गए थे। मरीजों के नाम बिना उनकी उपस्थिति के रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे थे। इस गड़बड़ी की पुष्टि करने के लिए जिलाधिकारी ने रजिस्टर में दर्ज एक मरीज को फोन कर जानकारी ली। मरीज ने स्पष्ट किया कि वह कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं आया था।
जब जिलाधिकारी ने डॉक्टर से इस फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने खुद ही मरीजों के नाम फर्जी तरीके से दर्ज किए थे। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉ. दीप्ति गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही, इस मामले में पर्यवेक्षक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ भी शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसी अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.