G-4NBN9P2G16
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंझिवा गांव में मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चालक की नीचे दबकर मौत हो गई है। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर के रहने वाले बलदाऊ यादव पुत्र चुनकावन यादव उम्र 22 वर्ष, यह मंझिवा गांव पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करने के बाद ट्रैक्टर पर मिट्टी को लोड करके मंझीवा गांव के रहने वाले अभिमन्यु उर्फ कल्लू सिंह के यहां मिट्टी की पुराई करवा रहे थे। उसी समय ट्रैक्टर बैक करते समय ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे बलदाऊ की घटनास्थल पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जैसे ही ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
वहीं मृतक बलदाऊ के पिता चुनकावन के द्वारा बताया गया कि, मेरे बेटे की शादी 20 मई को मरका थाना क्षेत्र के इंगुवा गांव पर होनी थी, जिसमें घर पर शादी की तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन यह आज मंझिवा गांव में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी लोड करके पुराई कर रहा था, उसी समय टैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बांके बिहारी सिंह के द्वारा बताया गया की गौरीखानपुर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक की टैक्टर पलटने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई है। परिजनों से तहरीर मिल गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षार्थियों को वितरित किए गए प्रवेश पत्र पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव में स्थित परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज में आज सोमवार को बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए।परमहंस रणछोड़ दास इंटर कालेज के प्रधानचार्य महेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में कुल 616 परीक्षार्थी हैं जिसमे से इंटर में 293 तथा हाईस्कूल में 323 बच्चे हैं।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.