सीडीओ सौम्या ने विकास भवन के समस्त अधिकारियों संग की अहम बैठक, दिए निर्देश
शासन के निर्देशों के तहत मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के तहत आज मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : शासन के निर्देशों के तहत मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशों के तहत सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने अब कमर कस ली है, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालयों में समय पर उपस्थित हो।
अमन यात्रा : विज्ञापन
बैठक में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रवि की फसलों को खरीदने पर जोर दिये जाने, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से अच्छादित किये जाये, यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने, मुफ्त खाद्यान्न योजना अगले 3 महीनों हेतु बढ़ाई जाने, काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने, अगले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक मिलियन डॉलर की इकनोमिक पैदा की जाने, गांव में ग्राम चौपाल की स्थापना की जाएगी, जो प्रभावकारी तरीके से लोकल स्तर के समस्याओं को हल करेगी।
वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगाये जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके। वहीं उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखे तथा अलमारियां में बाहर पम्पलेट चस्पा करे जिससे कि पता चले कि किस अलमारी में कौन सी फाइल रखी है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश यादव, जिला पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।