उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भली प्रकार से करें आत्मसात : डीएम जेपी सिंह
कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 प्रशिक्षण मतदान कार्मिक का ईको पार्क में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

- निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार विधान परिषद का मतदान सकुशल कराया जाये सम्पन्न : जिलाधिकारी
- प्रशिक्षण में मतदान कार्मिक सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर करें अध्ययन : मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा ; कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 प्रशिक्षण मतदान कार्मिक का ईको पार्क में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस मौके पर सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्पष्ट रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण को सभी मतदान कार्मिक भली प्रकार से ग्रहण करें, निर्वाचन में छोटी-छोटी चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाये, निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतदान सकुशल सम्पन्न कराया जाये। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी बुक को गहनता से अध्ययन कर ले।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव मत पेटिकाओं द्वारा किया जायेगा, इसमें विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें कोई लापरवाही न करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण में सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर अध्ययन कर ले, कही किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, प्रशिक्षण में कोई भी मतदान कार्मिक अनुपस्थित न रहे, अनुपस्थित होने पर मतदान कार्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकरी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.