2 जनवरी को भारत के सभी राज्यों में होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गया है. वहीं शनिवार 2 जनवरी को भारत के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन किया जाएगा.
ड्राई रन उसी तरह होगा जिस तरह वैक्सीन आने पर टीकाकरण में बारे में प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन लगाई जाएगी. इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जाएगा, उसे cowin ऐप पर अपलोड किया जाएगा. माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेटमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण होगा.
लगातार बढ़ रहे संक्रमित
बता दें कि देश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गया है. अभी तक देशभर में एक करोड़ दो लाख 66 हजार 674 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से 98 लाख 60 हजार 280 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में देश में कुल 2 लाख 57 हजार 656 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं अभी तक कुल एक लाख 48 हजार 738 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की बजह से हुई है.