युवक की टक्कर लगने से हुई मौत, परिजन बेहाल
बीती शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में हमीरपुर से बाईक द्वारा अपने गांव लौट रहे

मौदहा,हमीरपुर : बीती शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 34 में हमीरपुर से बाईक द्वारा अपने गांव लौट रहे. युवक की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। जब युवक को राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र मौदहा के करहिया गांव निवासी दीपू सविता (22) पुत्र बरदानी नाई हमीरपुर में हेयर कटिंग का काम करता था।रविवार की देर शाम वह अपनी बाईक से अपने गांव आ रहा था तभी राजमार्ग में मकरावं के निकट उसकी बाईक ट्रक से टकरा गई हो गई जिसमें दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें दीपू की शादी दस माह पूर्व हुई थी। तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा भाई दीपू बाल काटने की दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.