अमन यात्रा, चंदौली। 20 लाख रुपए की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया। चार अभियुक्तों को मुगलसराय कोतवाली के साहूपुरी बगीचे के पास पकड़ा। अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया। बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त लाल रंग की वैगनार कार भी मिली। एएसपी सुखराम भारती ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।
ये भी पढ़े- 19 नवंबर को संविदा बस चालकों की भर्ती
उन्होंने बताया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी बसंतलाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा के अपहरण और बीस लाख रुपये फिरौती की मांग की सूचना पुलिस को मिली। इस पर अलीनगर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपहर्ताओं का सुराग लगाने में जुट गई। इसमें पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। पुलिस ने सर्विलांस व अन्य स्रोतों से मिले सुराग के आधार पर बदमाशों को घेरेबंदी कर साहूपुरी बगीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े- बाइक चोरी की खबर छापने पर गोला कोतवाल पत्रकार पर हुए आगबबूला
वहीं अपहृत बालक विशाल विश्वकर्मा को उनके कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने बबुरी थाना के बउरी गांव निवासी मनीष कुमार, मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के इंद्रजीत पासवान, शुभम मौर्या और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके पास घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बैगनार बरामद हुई है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्या, सुनील कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सूरज सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.